भोपाल में आय़ोजित स्त्री शक्ति संवाद और सामाजिक सद्भाव बैठक में मोहन भागवत ने अपने विचार रखे...और लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इन्हें रोकने का फॉर्मूला दिया...भागवत ने कहा कि लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने का प्रयास पहले घर और फिर परिवार से शुरू होना चाहिए...अगर परिवार में संवाद कमजोर होगा तो बाहरी लोग आसानी से प्रभावित कर सकते हैं...।