साल 1932 में भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड (England) का दौरा किया था. ये मैच लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने, जैसे कि भारत के लिए पहला रन बनाने का रिकॉर्ड, पहला विकेट लेने का रिकॉर्ड. भारतीय टीम में मोहम्मद निसार का चयन हुआ था. निसार ने भारत के लिए पहली गेंद फेंकी थी. इस मैच में निसार शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. उनकी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नज़र आए.