मोगा : दो आशा वर्कर बनीं मिसाल, बड़ी उम्र में पास की 10वीं और 12वीं की परीक्षा

मोगा के गांव लंघेयाना में आजकल चर्चा बलजीत कौर और गुरमीत कौर की हो रही है. हो भी क्यों नहीं आखिर दोनों ने मिसाल कायम की है. ये साबित कर दिया है कि पढ़ने-लिखने के रास्ते में उम्र कोई बाधा नहीं है, बस लगन होनी चाहिए. बलजीत कौर ने जहां दसवीं की परीक्षा पास की है. वहीं, गुरमीत कौर ने बारहवीं की परीक्षा पास की है. 

संबंधित वीडियो