बिहार के गया में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी है तो मुमकिन है और नीतीश है तो प्रदेश आगे बढ़ेगा. आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ मिल चुनाव मैदान में हैं. वहीं वीआईपी पार्टी भी एनडीए में हैं. बीजेपी ने उसे अपने हिस्से की सीटें दी हैं. उधर केंद्र में एनडीए की सहयोगी एलजेपी अकेल चुनाव मैदान में हैं.