सुप्रीम कोर्ट में चारधाम परियोजना में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार ने अहम दलील दी है. केंद्र ने कहा है कि भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा की ओर जाने वाली सड़कें फीडर सड़कें हैं. केंद्र की ओर से दलील देते हुए अटॉर्नी जनरल के वेणुगोपाल ने कहा कि यह दुर्गम इलाके हैं, जहां सेना को वाहन, भारी मशीनें, हथियार और टैंक ले जाने की आवश्यकता है. भगवान न करे अगर युद्ध छिड़ गया तो सेना इससे कैसे निपटेगी.