देश में बढ़ते वायु प्रदूषण के संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने इससे निपटने के लिए कवायद शुरू कर दी है. सरकार अब आबोहवा सुधारने के लिए मसौदा तैयार करने में जुट गई है. इसके अंतर्गत हरित पट्टी, मैकेनिकल स्ट्रीट स्वीपर, वाटर स्प्रिंकलर औऱ जागरुकता जैसे काम करने के मुद्दों पर जोर रहेगा. बता दें दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रदूषण है. 2017 में करीब 12 लाख लोगों की प्रदूषण के कारण मौत हो गई थी.