केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के प्रावधान के तहत मिले विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर में रविवार को लगातार 70वें दिन भी जनजीवन बाधित रहा. मुख्य बाजार अब भी बंद हैं और सड़कों से सार्वजनिक यातायात नदारद हैं. हालांकि यहां साप्ताहिक बाजार खुले हैं. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार ‘रविवार बाजार' खुला है और कई विक्रेताओं ने टीआरसी चौक-लाल चौक सड़क पर स्टॉल लगाए हैं. उन्होंने बताया कि सर्दियों के मद्देनजर बाजार में कपड़े और अन्य सामान खरीदने के लिए घाटी के विभिन्न हिस्सों से ग्राहक आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि घाटी में अन्य बाजार तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं. यहां तक कि सुबह साढ़े 10 बजे तक कुछ ही दुकानें खुलती हैं. ऑटो रिक्शा और कुछ अंतर जिला कैब यहां सड़कों पर दौड़ती दिखाई दे जाएंगी लेकिन सार्वजनिक यातायात के अन्य माध्यम बंद हैं. शनिवार के मुकाबले निजी कारों की आवाजाही भी कम है.