स्‍थानीय कारोबारियों को IPL परिवहन का काम न सौंपने से मनसे नाराज, बस के शीशे तोड़े

  • 4:43
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2022
मनसे ट्रांसपोर्ट सेना ने मुंबई में स्थानीय कारोबारियों को आईपीएल खिलाड़ियों के परिवहन का काम ना सौंपने से नाराज होकर कल मुंबई में ताज होटल के पीछे खड़ी बस के शीशे फोड़ दिए. महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतुक सेना के अध्यक्ष संजय नाईक ने आरोप लगाया कि खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बसें बाहरी राज्य से मंगाई गई हैं, जिसका वो विरोध करते हैं. 

संबंधित वीडियो