Iran Israel War Update: भारत ने छात्रों को ईरान से रिलोकेट कर आर्मेनिया ले जाने की इजाज़त मांगी

Iran Israel War: ईरान ने शिराज शहर से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश कर दी है, जिससे उत्तर में हाइफ़ा से लेकर दक्षिण में ईलाट तक लगभग पूरे इज़राजल में रेड अलर्ट जारी हो गया है. तेल अवीव, यरुशलम, बेयर शेवा, हाइफ़ा और दर्जनों अन्य शहरों में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं. बता दें जंग के बीच भारत ने छात्रों को ईरान से रिलोकेट कर आर्मेनिया ले जाने की इजाज़त मांगी. 

संबंधित वीडियो