Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से नए गठबंधन बनने के संकेत मिल रहे हैं, राज ठाकरे ने एक पॉडकास्ट में कहा है उद्धव ठाकरे के साथ आना मुश्किल नहीं है बस इसके लिए इच्छा होनी चाहिए, लेकिन यह मेरे लिए अकेले की इच्छा का सवाल नहीं है बल्कि बड़े मुद्दों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है , उन्होंने मराठी अस्मिता और मराठी मानुष के नाम पर इशारों में एकजुटता का संकेत दिया है और कहा है कि अब उन्हें आपसी झगड़े बहुत छोटे लगते हैं इसके जवाब में उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि उनकी तरफ से कोई मतभेद नहीं था, ऐसे में माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में नया राजनीतिक समीकरण जन्म ले सकता है और एक बार फिर से ठाकरे ब्रदर की दुश्मनी दूर हो सकती है जिससे महाराज की राजनीति बदल सकती है।