महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Elections) के ठीक पहले हुई आखिरी चुनावी जंग में सत्तारुढ़ महायुति ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA)को शिकस्त दे दी है. राज्य विधान परिषद के लिये हुये चुनावों में एकनाश शिंदे (Eknath Shinde), देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजीत पवार (Ajit Pawar) के गुटों वाली की महायुति ने अपने सभी 9 के 9 उम्मीदवारों को जितवाने में कामयाबी पाई है. जबकि शरद पवार (Sharad Pawar), उद्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नाना पटोले (Nana Patole) के गुटों वाली महाविकास अघाड़ी के तीन में से केवल दो ही उम्मीदवार जीत पाये. और उनके तीसरा प्रत्याशी PWP के जयंत पाटिल (Jayant Patil) चुनाव हार गये हैं.