अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Actor Mithun Chakraborty) रविवार को यहां ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की चुनावी रैली से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गये. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (State BJP President Dilip Ghosh) तथा अन्य ने मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया. घोष ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को पार्टी का झंडा सौंपा. इसके बाद चक्रवर्ती ने कहा कि वह हमेशा से वंचितों के लिए काम करना चाहते थे और भाजपा ने उन्हें अपनी आकांक्षा पूरी करने के लिए एक मंच दिया है. चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर एक गलती की थी, जिसने उन्हें 2014 में राज्यसभा भेजा था. बाद में, प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज हमारे साथ बंगाल के बेटे मिथुन चक्रवर्ती हैं. उनका जीवन और संघर्ष सभी के लिए एक प्रेरणा है.’’ चक्रवर्ती ने भी कहा कि उन्हें बंगाली होने पर गर्व है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाना है. मैं हमारे समाज के गरीब तबके के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी.’’