Spotlight: Tahira Kashyap के निर्देशन की पहली फीचर फिल्म 'Sharma Ji Ki Beti' में क्या है खास

  • 14:40
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2024

Spotlight: Tahira Kashyap फिल्म निर्देशन की दुनिया में उतर गई हैं. 'Sharma Ji Ki Beti' उनकी पहली फीचर फिल्म होने वाली है. इसे लेकर ताहिरा कश्यप ने कई सारे खुलासे किए. वहीं बतौर निर्देशक उनकी अत तक की जर्नी कैसी रही इसको लेकर भी ताहिरा ने सवालों के जवाब दिए. इसके साथ उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर्स का भी जिक्र किया. देखें ताहिरा कश्यप का ये खास इंटरव्यू.