दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम और रात में हुई हल्की बारिश की वजह से लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली है. पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण के अनुसार हल्की बारिश की वजह से प्रदूषण के स्तर में पहले से गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इन सब के बावजूद भी अभी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर के पार है. शनिवार को एक्यूआई 407 रहा जो शुक्रवार को 484 था. ध्यान हो कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार पहले ही पांच नवम्बर तक सभी स्कूलों के बंद रहने का एलान कर चुकी है. वहीं पांच नवम्बर तक सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगाई गई है.