प्रधानमंत्री आवास के पास लगी आग, दमकल की 17 गाड़ियों ने पाया काबू

  • 2:14
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2019
दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम मोदी के आवास के पास शाम 7.20 आग लगने की खबर आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं. जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. दमकल विभाग के अनुसार आग यूपीएस की बैटरी के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. इस घटना को लेकर पीएमओ ने भी एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में आग लगने की पुष्टि की गई. साथ ही लिखा गया कि यह आग 9 कल्याण मार्ग पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. यह न तो पीएम आवास है और न ही उनका दफ्तर. ट्वीट में बताया गया कि यह आग एसपीजी रिसेप्शन पर लगी थी. जो एलकेएम कॉमप्लेक्स में है.

संबंधित वीडियो