यूपी के बुलंदशहर इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के शिकारपुर इलाके में 10वीं के छात्र ने सीट पर बैठने के विवाद में सहपाठी को तीन गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों नाबालिग छात्र थे. हत्यारोपी फौज में तैनात अपने चाचा की पिस्तौल चुराकर स्कूल लाया था. मामूली कहासुनी में इस हत्या से पुलिस हैरान है.आरोपी ने साथी को तीन गोलियां मारी थीं. एक उसके सिर में, दूसरी छाती में और तीसरी गोली पेट में मारी थी. इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करलिया है.
Advertisement
Advertisement