देश में करोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 35 मौत और 773 नए मामल सामने आए हैं. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 5,100 पार के पार पहुंच गयी है. इधर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस मुद्दे पर प्रेस से बात की गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि गंभीर मामलों के लिए अलग अस्पताल को लेकर काम किया जा रहा है.