यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में सिमी से जुड़े कुछ संदिग्ध लोग हैं. जिनकी जांच कराई जाएगी. उनका आरोप है कि ऐसे लोग ही बोर्ड पर हावी हैं जिन्होंने बोर्ड के बहुमत की राय के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल करने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि पर्सनल लॉ बोर्ड सिर्फ एक एनजीओ है. ये मुसलमानों की कोई चुनी हुई संस्था नहीं है. इसलिए इसकी राय सारे मुसलमानों की राय नहीं है.