मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सड़क किनारे छोड़ दिए गए 24 साल के मजदूर अमृत की अस्पताल में मौत हो गई. अमृत की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उसके दोस्त याकूब ने गोद में उसका सिर रखा हुआ था. वह मदद की गुहार लगा रहा था लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आए हैं.