आइशी घोष बोलीं- मेरे सिर की चोट का जवाब संवाद नहीं, MHRD को VC को हटाना पड़ेगा

  • 0:39
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2020
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में 5 जनवरी को छात्रों के साथ हुई हिंसा को लेकर गुरुवार को JNU छात्र संघ और JNU के शिक्षक एसोसिएशन ने विरोध मार्च निकाला. इस मार्च के दौरान JNUSU की प्रेसिडेंट आइशी घोष ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कुलपति को हटाने की अपील की है. उन्होंने कहा, ''मेरे सिर पर लगी चोट का जवाब संवाद नहीं है, MHRD को इसका जवाब कुलपति को हटाकर देना पड़ेगा''

संबंधित वीडियो