बहुत दिनों से मेक्सिको का झगड़ा अमेरिका से चल रहा था. ट्रंप साहब मेक्सिको की सीमा पर दीवार चिनवा रहे थे कि वहां से कोई माइग्रेंट नहीं आ जाए. हम समझ रहे थे कि ये दोनों मुल्क आपस में समझ रहे हैं, हमारा क्या है. मगर मेक्सिको ने तो 311 भारतीयों को जहाज़ में बिठाकर दिल्ली भेज दिया. अच्छी बात है कि इन्हें रेगुलर फ्लाइट से नहीं भेजा. चार्टर्ड फ्लाइट से भेजा है. दिल्ली पहुंचे इन लोगों की उम्र 18 से 35 साल की है. पंजाब और हरियाणा के हैं. कहा जा रहा है कि ये सभी अवैध रूप से वहां गए थे. मेक्सिको के आठ राज्यों में फैले हुए थे. मेक्सिको की सीमा पार कर अमेरिका में प्रवेश करना चाहते थे. लेकिन इसी जून में अमेरिका और मेक्सिको ने एक डील कर ली थी. उसी डील के तहत मेक्सिको ने इन्हें भारत भेज दिया है. इस कदम का अमेरिका ने स्वागत किया है. भारत ने कुछ नहीं कहा है. अमेरिका के कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के कार्यवाहक कमिश्नर ने कहा है कि भारतीय नागरिकों को इस तरह वापस भेजा जाना एक कड़ा संदेश है. मानव तस्करों के लिए कड़ा संदेश है. भारत के लोग आखिर दूसरे देश में अवैध रूप से कैसे जा कर बस सकते हैं.