Trump Tariff: दुनिया के सामने चुनौतियां कम नहीं हैं और ऐसी ही एक बड़ी चुनौती है ड्रग्स यानी नशीले पदार्थों की. नशीली दवाओं का ये जाल इतना भयानक है कि पीढ़ियों की पीढ़ियां इससे बर्बाद हो रही हैं. भारत में भी और दुनिया के अन्य देशों में भी इससे निपटने के लिए छोटे मोटे उपायों से कुछ नहीं होगा कुछ बड़ा ही करना होगा. ड्रग्स से निपटने के लिए हर देश अपने स्तर पर कुछ न कुछ कर रहा है लेकिन विवादों में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस सिलसिले को ख़ासतौर पर फेंटानिल को लेकर जो सख़्ती दिखाई है उसके लिए उनकी प्रशंसा होनी ही चाहिए. भले ही मैक्सिको, कनाडा और चीन के साथ व्यापार युद्ध की आड़ में उन्होंने फैंटानिल की तस्करी को लेकर ये दबाव बनाया हो.