दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो की मुफ़्त सवारी कराने की केजरीवाल सरकार की योजना का मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने विरोध किया है. इसके ख़िलाफ़ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. श्रीधरन ने इस चिट्ठी में लिखा है. 10 जून को लिखी गई चिट्ठी में श्रीधरन ने पीएम मोदी से कहा है, 'दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर सहमत न हों. जब मेट्रो शुरू हुई थी तब यह निर्णय लिया गया था कि किसी को भी यात्रा के लिए मेट्रो में रियायत नहीं दी जाएगी. इस फैसले का स्वागत खुद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था और उन्होंने खुद टिकट लेकर दिसंबर 2002 में शाहदरा से कश्मीरी गेट तक पहली यात्रा की थी. दिल्ली मेट्रो केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार का जॉइंट वेंचर है. कोई एक हिस्सेदार समाज के किसी एक हिस्से को रियायत देने का एकतरफा निर्णय नहीं ले सकता है'.