मी टू क्रांति में बड़े बड़ों का नाम महिलाओं ने लिया है. ये क्रांति हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर, मीडिया और राजनीति को भी अपने चपेट में ले चुकी है. एम जो अकबर के खिलाफ एक-एक कर के 12 महिलाओं ने शोषण और बदतमीजी का आरोप लगाया है, लेकिन अकबर साहब ने जब चुप्पी तोड़ी और इन आरोपों का जवाब दिया तो सीधे सभी पर कानूनी मुकदमा दायर करने की धमकी दी. प्रिया रमाणी के खिलाफ करांजवाला फर्म को हायर किया गया है जिसमें 97 वकील है. यानी एक महिला के खिलाप 97 वकील.