मर्सेडीज़ की नई पेशकश GLE 450 AMG कूपे, कीमत 86.40 लाख

  • 1:06
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2016
2015 में तो मर्सेडीज़ ने लौंच की झड़ी लगा ही दी थी, लेकिन 2016 में भी लग रहा है कि कंपनी ने ऐक्सिलिरेटर पर ही पांव रखा हुआ है। कंपनी की तरफ़ से साल का पहला लौंच हो गया है, जिसका नाम है GLE 450 AMG कूपे। यह एक ऐसी एसयूवी जो है एएमजी वर्ज़न, यानी दमदार सवारी। इसकी एक्स शोरूम क़ीमत रखी गई है 86.40 लाख रुपये।

संबंधित वीडियो