संसद में स्मृति ईरानी ने पीरियड्स के लिए पेड लीव को बताया गैरजरूरी

  • 2:57
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2023
केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का राज्यसभा में दिया गया एक लिखित जवाब चर्चा में है. दरअसल, सरकार से पूछा गया था कि क्या सरकार महिलाओं को Menstruation या पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पेड लीव देने का नियम लाने वाली है? इसपर ईरानी का जवाब था कि मेन्स्ट्रुएशन कोई 'विकलांगता' नहीं है, इसपर पेड पॉलिसी की कोई नीति नहीं ला रहे हैं.

संबंधित वीडियो