तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में शुक्रवार को सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. इस पूरे मामले पर एथिक्स कमेटी के सदस्य दानिश अली ने कहा बीजेपी ने आज बहुमत का गलत इस्तेमाल किया है. एक महिला सांसद की सदस्यता छीन ली गई. उनको बोलने का मौका नहीं दिया गया.