जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती रिहा हो चुकी हैं. 14 महीने कैद में रहने के बावजूद उनके हौसले कम नहीं हुए हैं. उन्होंने कल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की थी. दोनों दल अब साथ मिलकर कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए संघर्ष करेंगे. आज इस मामले में फारुक अब्दुल्ला के आवास पर एक अहम बैठक होने जा रही है.