सायका इशाक अभी तक चार मैच में 12 विकेट ले चुकी हैं. अभी तक कोई दूसरा खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है. इशाक ने चार मैच में 14.1 ओवर गेंदबाजी करते 12 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने कुल 85 गेंदों में 12 विकेट लिए हैं यानी हर 7 गेंदों में एक विकेट हासिल किया है. टी 20 में यह बहुत बड़ी बात है. इशाक की इकॉनमी भी छह रन से कम है जो अपने आप में शानदार गेंदबाज की निशानी है.