WPL: किसमें है कितना दम, देशी या विदेशी खिलाड़ियों में कौन करेगा कमाल?

  • 7:37
  • प्रकाशित: फ़रवरी 15, 2023
महिला प्रीमियर लीग (क्रिकेट, WPL) की ऑक्शन खत्म हो गई है. पांच टीमों ने कुल 90 खिलाड़ियों को ख़रीदा है. इसके लिए करीब 60 करोड़ खर्च किए गए हैं. 90 में से 30 खिलाड़ी विदेशी हैं, जबकि 60 भारतीय खिलाड़ी हैं. हर टीम में छह विदेशी खिलाड़ी हैं. आपको बताते है कौन सी टीम सबसे ज्यादा स्ट्रांग लग रही है. किस ने क्या पाया और क्या खोया.

संबंधित वीडियो