स्‍पॉटलाइट : मिलिए फिल्‍म 'अय्यारी' के सितारों मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा से

  • 27:43
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2018
सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और मनोज बाजपेयी से की आने वाली फिल्‍म का नाम है 'अय्यारी.' फिल्‍म के निर्देशक हैं नीरज पांडे जिन्‍होंने 'अ वेडनसडे', 'स्‍पेशल 26' और 'बेबी' जैसी फिल्‍मों का निर्देशन किया है. स्‍पॉटलाइट में मिलिए फिल्‍म 'अय्यारी' के सितारों मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा से.