'ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ देशभक्ति की फिल्में बनाता हूं': फिल्म निर्देशक नीरज पांडे

  • 8:38
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2020
नीरज 'पैट्रियोटिक' पांडे पर नीरज पांडे ने कहा कि यह मेरा मिडिल नेम नहीं है, अगर मिडिल नेम है तो हर एक भारतीय का मिडिल नेम होना चाहिए. अपनी फिल्मों में देशभक्ति या देशभक्ति के जुनून पर नीरज पांडे न कहा कि 'स्पेशल 26' का देशभक्ति से कोई लेना देना नहीं था. ऐसा नहीं है कि मैं इसी तरह की फिल्में बनाता हूं. नीरज पांडे ने कहा कि फिल्म में किस कलाकार को लेना है इस बात का कोई दबाव नहीं होता है. लोग हमेशा अच्छे कलाकार चाहते हैं. 'स्पेशल ओपीएस' के बारे में नीरज ने बताया कि जोर इस बात पर था कि सही कास्ट करें न कि बड़ा कास्ट करें. हमें सही कास्ट की तलाश थी.