अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर नई वेब सीरीज प्यार का प्रोफेसर (Pyar Ka Professor) 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर रिलीज हो रही है. सीरीज के लीड एक्टर संदीपा धर (Sandeepa Dhar) और प्रणव सचदेवा (Pranav Sachdeva) का बेबाक इंटरव्यू. दोनों ने समय रैना (Samay Raina) की कॉमेडी से लेकर सलमान खान (Salman Khan) के घर की बिरयानी और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक्सपीरियंस ही नहीं बल्कि अपने फर्स्ट क्रश के बारे में भी NDTV से बात की.