मिलिए 'छोटू चायवाले' से, 8वीं तक पढ़ा है, किताबें लिखता है, शायरी सुनाता है

  • 8:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2022
चाय को भला कौन नहीं पसंद करता है? हर गली-चौक में इसे पसंद करने वाले लोग मिलते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अच्छी चाय तो बनाते ही हैं, साथ ही साथ चाय बेचने के अलावा अपने ग्राहकों को अच्छी शायरी और ग़ज़ल भी सुनाते हैं. इनका नाम ''छोटू चायवाला'' है. वर्तमान में इन्होंने तीन किताबें भी लिखी हैं, दुर्भाग्य से ये किताबें पब्लिश नहीं हुई हैं. NDTV Zaika में आज छोटू चायवाले की कहानी जानते हैं.

संबंधित वीडियो