Mumbai News: मुंबई की पहचान ‘पाव’ अब बदलाव के दौर से गुजर रही है। BMC ने बेकरी मालिकों को कोयले की भट्टियों की जगह क्लीन फ्यूल अपनाने का निर्देश दिया है, लेकिन बेकरी संचालकों और ग्राहकों को यह फैसला रास नहीं आ रहा। क्या इससे पाव का स्वाद और कीमत बदल जाएगी?