Meerut Murder Case: बाहों में बाहें, पार्टी और नशा...कातिल मुस्कान और साहिल के नए कांड का VIDEO

  • 3:20
  • प्रकाशित: मार्च 25, 2025

Meerut Murder Case: बाहों में बाहे डालकर... डांस कर रहे इस कपल को ध्यान से देखिए...वीडियो हिमाचल के कसोल का है...लेकिन इसका लिंक यूपी के मेरठ से भी है...क्योंकि कसोल में रेव पार्टी को एंजॉय कर रहा ये कपल और कोई नहीं बल्कि मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान हैं. जिन्होंने 3 मार्च 2025 की रात को सौरभ राजपूत की हत्या की. और 4 मार्च को कैब बुक कर हिमाचल निकल गए. पति की हत्यारी मुस्कान और उसके नशेड़ी आशिक साहिल ने होली पार्टी भी हिमाचल के कसोल में मनाई थी. जिससे जुड़ा एक 47 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

संबंधित वीडियो