हरियाणा के झज्जर में वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस है. यहां एडमिशन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नीट पास करने के बाद ही होता है. नीट की रैकिंग के आधार पर कालेज दिया जाता है. लेकिन इस कॉलेज में 2016 में दाखिला लेने वाले छात्रों का भविष्य फिलहाल अधर में है. मेडिकल काउंसिल ने इस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है. इन छात्रों से लाखों की फीस वसूली जा चुकी है अब मामला अदालत से लेकर मेडिकल काउंसिल के बीच घूम रहा है. इसलिए ये गृहमंत्री के पास आए हैं. ये छात्र इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं.