रूस में मास्‍टरकार्ड और वीजा ने सेवाएं बंद की, यूक्रेन के इरपिन शहर पर रूसी सेना की भारी बमबारी

  • 1:45
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2022
यूक्रेन के मारियुपोल और वोल्‍नोवाखा में सीजफायर खत्‍म हो गया है और रूस ने फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. कीव के पास इरपिन में रूसी सेना की भारी बमबारी की खबर है, वहीं यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा है कि भागा नहीं हूं, कीव के दफ्तर में ही हूं. वहीं रूस में मास्‍टरकार्ड और वीजा ने अपनी सेवाएं बंद कर दी है. 
 

संबंधित वीडियो