राजधानी दिल्ली में बुधवार को रेकॉर्डतोड़ 8500 से भी ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए. और ऐसे में जहां लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए वहीं दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आ रही है. कई जगहों पर लोगों ने मास्क लगाए ही नहीं है, कईयों को लगता ही नहीं है कि कहीं इसकी जरूरत है. ये आने वाले दिनों का एक बड़ा संकट हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि दीवाली के बाद जो टेस्ट होंगे उनमें निश्चित ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.