लगातार सातवें महीने घटी मारुति की बिक्री, 2 दिन बंद रहेंगे गुड़गांव-मानेसर के प्लांट

  • 2:58
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2019
अगले हफ़्ते दो दिन यानी 7 और 9 सितंबर को मारुति के दो प्लांट बंद रहेंगे. एक गुड़गांव का और दूसरा मानेसर का. ये लगातार घटती बिक्री का दबाव है कि मारुति जैसी कंपनी को भी अपना उत्पादन घटाना पड़ा है. अगस्त महीने में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 32.7% की गिरावट आई है. इस महीने मारुति ने 33.99% गाड़ियां कम बनाईं. लगातार सातवें महीने मारुति का उत्पादन गिरा है.

संबंधित वीडियो