कारों की लगातार कम हो रही बिक्री के बीच ऑटो सेक्टर से एक बुरी खबर आ रही है. खबर है कि मारुति ठेका कर्मचारियों में तकरीबन 6 फीसदी की कमी करने जा रही है. इससे तकरीबन एक हज़ार लोगों को घर बैठना होगा. मारुति की बिक्री में जुलाई में 33.5% की कमी आई है. बता दें लगातार 10 महीनों से कारों की बिक्री कम होने का दौर जारी है. ऐसे में ये साफ तौर पर अर्थव्यवस्था में छाने जा रही मंदी का संकेत है.