"मांग नहीं माने जाने तक अनशन जारी" : मराठा आरक्षण की मांग पर मनोज जरांगे

  • 2:40
  • प्रकाशित: फ़रवरी 15, 2024
मराठा आरक्षण की मांग पर अड़े मनोज जरांगे पाटिल की अनशन के पांचवे दिन हालत बिगड़ गई है. उनकी नाक से भी खून बह रहा है. साथ ही मराठा आरक्षण के लिए बुधवार को सकल मराठा समुदाय ने महाराष्ट्र बंद बुलाया. माँगे नहीं माने जाने तक वो ना अनशन तोड़ेंगे और ना ही अपना इलाज करवाएंगे. तीखे शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर इस दौरान उनकी “मौत हुई तो महाराष्ट्र लंका की तरह जलेगा”

संबंधित वीडियो