कोविड की दूसरी लहर में बहुत से बच्चे अनाथ हुए हैं. सरकार के आंकड़ों में 577 ऐसे बच्चे हैं जिन्हें दूसरी लहर में अपने दोनों मां-बाप को खो दिया है. कई बच्चों की मदद हो रही है, लेकिन कई बच्चों का नाम इन फेहरिस्त में नहीं है और तरह-तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को उनकी देखभाल की हिदायत दी. राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि ऐसे बच्चों की पहचान हो जो अनाथ हैं, उन्हें सुरक्षा मिले. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन बच्चों की परेशानियां समझ कर उन्हें दूर करें. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...