दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एनडीटीवी इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का उम्मीदवार का ऐलान नहीं करना पार्टी की रणनीति का हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर मोर्चे पर फेल हो चुके हैं. इस भोले-भाले चेहरे के पीछे, जो देशविरोधी और अपने साथियों का विरोधी, हमेशा साजिश करने वाली छवि सामने आ गई है. उसे दिल्ली जान चुकी है. 8 फरवरी को फैसला आ जाएगा.