केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए लिखी गई चिट्ठी के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चिट्ठी से ही जवाब दिया. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली के हेल्थ मॉडल से कमतर बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इसे जारी करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली की योजना इससे बेहतर है. वहीं इस मामले में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का लिखा गया पत्र झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली की स्वास्थ्य योजना से लाभ पाने लोगों का आंकड़ा सार्वजनिक करना चाहिए.