जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर की कमान सौंपी गई है. सिन्हा को वहां का उपराज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति दफ्तर की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है. NDTV को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीसी मुर्मू को देश के नए CAG होंगे. दरअसल नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का पद जल्द ही खाली हो रहा है क्योंकि मौजूदा ऑडिटर राजीव महर्षि 65 वर्ष के हो गए हैं. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक एक संवैधानिक पद है और इसे खाली नहीं छोड़ा जा सकता है.