Manmohan Singh Dies: कैसे विनम्र स्वभाव के मनमोहन सिंह ने उसूलों के लिए सरकार को दांव पर लगा दिया था

  • 6:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2024

Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह की पहचान एक विनम्र, सरल और सीधे व्यक्ति की है लेकिन उसूलों पर आंच आए तो वो टकराना भी जानते थे। बल्कि जो सही लगे, उसके लिए बड़े से बडे जोखिम को उठाने के लिए भी तैयार रहते थे। एक बार तो उन्होंने अपनी सरकार को भी दांव पर लगा दिया था। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो