Manmohan Singh Death News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में हो गया. आज शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया. दिल्ली एम्स की ओर से आधिकारिक बुलेटिन जारी किया गया है. भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. कल होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. साथ ही 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. कल सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी.