NDTV Khabar

मनीष तिवारी ने पूछा, बजट कृषि केंद्रित तो किसानों को केंद्र पर भरोसा क्यों नहीं

 Share

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Congress Leader Manish Tiwari ) ने कहा है कि अगर सरकार कृषि क्षेत्र पर इतना घोषणा कर रही है कि तो किसान उस पर भरोसा क्यों नहीं कर रहे हैं. किसान जो मांग नहीं रहे हैं, उन पर कृषि कानून (Agriculture Laws)क्यों थोपे जा रहे हैं.तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार 18 लाख करोड़ रुपये का घाटा पूरा करने के लिए पीएसयू और अन्य संस्थानों को बेचने को तैयार है. सरकार के पास 10 फीसदी विकास दर दोबारा पाने का रोडमैप नहीं है. पिछले साल भी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़े-बड़े ऐलान हुआ था, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com