दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने NDTV के ‘हम लोग’ में नई शिक्षा बोर्ड बनाने को लेकर चर्चा करते हुए, “हमने पिछले पांच सालों में एजुकेशन में जितनी खामियां हमने देखी हैं. जैसा मैंने कहा था कि सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग अच्छी नहीं होती है, हमने बिल्डिंग अच्छी कर दी. सरकारी स्कूलों में टीचर को एक्सपोजर नहीं मिलता होता है, हमने कई देशों में उनकी ट्रेनिंग करा दी. ताकि वो सबकुछ समझ सकें, वर्ल्ड व्यू हमारे टीचर्स का बन सके. लेकिन फिर भी एक कमी पर हम आए कि हम अपने बच्चों को रटने वाली शिक्षा दे रहे हैं, जो हमारी शिक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी खामी है.”